कैंसर के बाद भी महिला तैराक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कैंसर के बाद भी महिला तैराक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिकन महिला सारा थॉमस बिना रुके तैरकर इंग्लिश चैनल चार बार पार करने वाली पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने 54 घंटों में 215 किमी की दूरी तय की।

एक अमेरिकी महिला ने इंग्लिश चैनल को लगातार चार बार तैरते हुए पार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सारा थॉमस ने रविवार की सुबह यह चुनौतीपूर्ण तैराकी शुरू की और 54घंटे से अधिक समय के बाद मंगलवार की सुबह वह मंजिल तक पहुंची। खुले पानी की अल्ट्रा मैराथन तैराक सारा ने एक साल पहले ही कैंसर का इलाज कराया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सारा थॉमस ने रविवार की सुबह यह कठिन तैराकी शुरू की।

उन्होंने इस तैराकी को कैंसर से बचे सभी लोगों को समर्पित किया। इस दौरान सारा थॉमस को अपनी तैराकी के अंतिम चरण में पानी में उठ रहे एक मजबूत ज्वार ने वापस धकेल दिया गया था, लेकिन सफलता हासिल की। गौरतलब है कि इंग्लिश चैनल को इससे पहले तीन बार बिना रुके चार तैराकों ने ही पार किया है। सारा ने बिना रुके चौथी बार यह कारनामा करके इतिहास रच दिया।

Leave a comment