
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मुन्नी यानी की मलाइका अरोड़ा यूं तो अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।फिलहाल मलाइका अरोड़ अपने जिंदगी के हसीन पलों का लुफ्त उठा रही है। वहीं एक बार फिर उनके बयान ने लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की ओर खींच लिया है।
बता दें कि एक समय में एक्ट्रेस पर आरोप लगाए गए थे कि वो अपने एक्स हसबैंड और उनके परिवार से नराज थी क्योंकि सलमान और परिवार, अरबाज खान के करियर में उनका सपोर्ट नहीं करते थे। इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मलाइका ने कहा कि अरबाज के परिवार को उन्हें चम्मच से खिलाना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके कि उनको किस फिल्म के स्क्रिप्ट को हां करनी चाहिए और किसे ना करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाई बहुत करीबी हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई भी फैसले नहीं लिए जा सकते है।
वहीं मलाइका और अरबाज की मुलाकात कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी,जिसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 1998 में दोनों शादी के बंधंन में बंध गए। साल 1998 के 18 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। मलाइका को इस शादी को तोड़ने के लिए लोगों ने बहुत टोल किया था। खैर फिलहाल मलाइका अभी अर्जुन कपूर के साथ एक खुशहाल रिशते में है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है।
Leave a comment