‘पठान’ फिल्म का पोस्टर चोरी का है, इस एक्टर के पास है पुख्ता सबूत

‘पठान’ फिल्म का पोस्टर चोरी का है, इस एक्टर के पास है पुख्ता सबूत

नई दिल्ली : किंग खान ने आज बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं। बादशाह की इस उपलब्धि का जश्न दुनियाभर में उनके फैंस मना रहे हैं।इस खास मौके पर किंग खान ने लाइव आकर अपने फैंस के साथ खुब सारी बातचीत की और अपने फैंन को एक सरप्राइज दिया हैं।उन्होंने फैंस के साथ अपने आने वाले फिल्म पठान का पोस्टर शेयर किया हैं। पोस्टर शेयर करते ही KRK का बड़ा बयान सामने आया हैं,जिसने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया।

अगर आप कमाल आर खान के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि वो एक अभिनेता,लेखक और प्रोडीयूसर हैं।वो अक्सर फिल्मों और एक्टर्स के खिलाफ बोलते रहते हैं। पोस्टर के रिलीज होते ही कमाल आर खान ने एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट कर फिल्म के निर्देशकों को घेरे में ले लिया हैं। कमाल आर खान ने ये दावा किया है कि शाहरूख का ये नया पोस्टर चोरी का हैं।कमाल खान ने ये भी दावा किया हैं कि उसके पास इस दावे के पुख्ता सबूत मौजूद हैं। बता दें कि किंग खान काफी लंबे समय बाद पठान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की हैं। इस फिल्म का पोस्टर फैंस को बेहद पसंद आ रहा हैं,जिसमें उन्होंने अपने दांए हाथ में शार्ट गन को पकड़ा हुआ हैं। बोलने वाली बात है कि शाहरूख का ये लूक लाजवाब हैं।

कमाल खान ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि भाई जान शाहरूख खान हथकड़ी केवल एक ही हाथ में हैं और गन भी सही से पकड़नी नहीं आई,तो बस फिल्म भई ऐसी ही होगी।इस पोस्ट के साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजीज को भी शेयर किया हैं। वहीं फिर दूसरे ट्वीट में कमाल खान लिखते हैं कि मेरा सिंपल सा सवाल है,अगर डायरेक्टर,एक्टर और प्रोड्यूसर के पास लॉजिक के लिए पोस्टर तक बनाने का दिमाग नहीं हैं तो वो एक बेहतर फिल्म कैसे बनाएंगे?अपने तीसरे और आखिरी पोस्ट में कमाल खान ने लिखा हैं कि ओह गॉड!कॉपीवुड कभी नहीं सुधरोगे!पोस्टर भी चोरी का।पोस्टर भी ओरिजिनल नहीं बना सकते हैं। कमाल खान ने एक फोटो को शेयर करते हुए इस बात का दावा किया हैं कि शाहरूख खान के नई फिल्म का पोस्टर चोरी का हैं।

Leave a comment