
Urfi Javed: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने अतरंगी कपड़ों के वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। इसी बीच उर्फी जावेद मुसीबतों में फंस गई हैं। दरअसल, उर्फी जावेद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उर्फी को पुलिस अपने साथ ले जा रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी जावेद एक कैफे में होती हैं। यहां पर दो महिला पुलिस पहुंच जाती हैं और उर्फी को अपने साथ चलने को कहती हैं। उर्फी पूछतीं हैं आखिर उन्होंने किया क्या है जिसका जवाब देते हुए महिला पुलिस कहती हैं इतना छोटे-छोटे कपड़े पहनने से रोकने के लिए तुम्हें साथ चलना होगा। जिसका बचाव करते हुए उर्फी कहती हैं कि मेरी मर्जी मैं कुछ भी पहनूं। जिसके बाद दोनो महिला पुलिसकर्मी उर्फी को काले रंग की कार में बैठाती हैं और अपने साथ ले जाती हैं।
लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट्स
जहां एक तरफ उर्फी जावेद के अरेस्ट होने की खबरें फैल रही है।कुछ यूजर्स सोशल मीडिया कमेंट्स के जरिए पुलिस का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘सैल्यूट है मुंबई पुलिस को इसको कुछ दिन के लिए हवालात में बंद कर दो। तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि ये महज एक ड्रामा है। यूजर्स को ये उर्फी जावेद का नया ड्रामा लग रहा है, साथ ही उन्हें दोनों महिला पुलिस भी फेक नजर आ रही हैं।
यूजर्स ने बताया फेक
यूजर्स का ये भी कहना है कि जिस कार में उन्हें ले जाया गया है वो पुलिस की नहीं है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'अब पुलिसवाले भी रील बनाने लगे। तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'ड्रामा कंपनी' । एक यूजर ने ये भी लिखा- 'रियल पुलिस कम और रोहित शेट्टी की पुलिस ज्यादा लग रही है।‘ साथ हीएक यूजर ने ये भी लिखा- 'बहुत अच्छी स्क्रिप्ट है’।
Leave a comment