कन्हैया लाल हत्याकांड पर भड़के कंगना और अनूप खेर

कन्हैया लाल हत्याकांड पर भड़के कंगना और अनूप खेर

नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद देश के कौने-कौने में विरोध प्रदर्शन चल रहा हैं।बता दें कि मंगलवार के दिन कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की दिन दहारे गला काटकर हत्या कर दी गई।जिस के बाद आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवूड के कई सितारों ने भी इस हत्याकांड पर अपना गुस्सा कर,कन्हैयालाल के हत्या के इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

कन्हैयालाल के हत्याकांड में स्वरा भास्कर,कंगना रनौत,गौहर खान,रणवीर शौरी जैसे बड़े सेलेब्स मेदान में उतर गए हैं।स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि निंदनीय और निंदनीय.. अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए!जैसा कि अक्सर कहा जाता है। अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं, तो अपने आप से शुरुआत करें!  वहीं अब कंगना के पोस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस ने लिखा हैं कि कन्हैयालाल के हत्याकांड का वीडियों जिस तरह बनाया गया हैं मुझे उन्हें देखने कि हिम्मत नहीं हैं।

अनुपम खैर ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा हैं कि भयभीत...दुखी...गुस्सा। अपने एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्या ने लिखा हैं किशांति फेलने वाले दूतों के पास अशांति फेलने वाले हाथियार? क्या यह पूर्व नियोजित हत्या थी या शांतिप्रिय प्राणियों के लिए इन हथियारों को रखना सामान्य बात है?फरा खान ने इस हिंसा की निंदा करते हुए लिखा हैं किमुझे यह जानकर दुख होता है कि हम ऐसे समय में रहते हैं जहां लोग इतने गुस्से में रहते हैं कि वे हिंसा का इस्तेमाल करते हैं 2 एक बिंदु बनाते हैं। विडंबना यह है कि अगर आपको 2 हिंसा का उपयोग करने की आवश्यकता है 2 एक बिंदु बनाओ तो आपके पास एक नहीं है। हिंसा अभद्र भाषा से शुरू होती है और हत्याओं के साथ समाप्त होती है।

इस घटना के बाद पुरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई हैं और साथ ही इंटरनेट की सेवाओं को भी बंद कर दिया गया हैं।कन्हैयालाल के पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ हैं कि उनके शरीर पर 26 बार वार किया गया था।हालांकि राजस्थान के एसआईटी ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया हैं।वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांती बनाए रखने की अपील की हैं।

Leave a comment