अब इस शख्स के साथ तीसरी शादी रचाने जा रही है अनुपमा! जानें कौन है वो

अब इस शख्स के साथ तीसरी शादी रचाने जा रही है अनुपमा! जानें कौन है वो

Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में आए दिन ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाला हैं। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा  कि छोटी अनुज को सारा सच बता देती है कि  मैंने ही मम्मी से माया के साथ जाने की बात कही थी और आपको समझाने के लिए कहा था। आपको लगता है कि मम्मी मुझसे प्यार नहीं करती लेकिन मम्मी जितना प्यार करती है, उतना तो माया भी नहीं करती है ।ये सुनकर अनुज भावुक हो जाता है।

डिंपी कर देगी शादी करने से इंनकार

दूसरी तरफ कांताबेन अनुपमा को समझाती है कि अगर अनुज को रिश्ता रखना होता तो वो मिलने के लिए जरूर आता लेकिन उसे रिश्ते के मायने नहीं है। अब तुम अनुज का इंतजार करना छोड़ दे, ये चीजें सिर्फ और सिर्फ दुख देंगी। जिसके बाद डिंपी और समर अपनी शादी के सपने संजो रहे हैं लेकिन दोनों अनुज और अनुपमा को लेकर लड़ जाते हैं। समर कहता है कि  हमें अनुज से मदद लेने की जरूरत नहीं है लेकिन डिंपी कहती है कि अनुज हमारी जिम्मेदारी लेगा और सारी गलती अनुपमा की थी, उसकी वजह से अनुज की बेटी चली गई। समर भड़क जाता है और कहता है कि इस बार में अपनी मां के बारे में कुछ नहीं सुनूंगा। जिसके बाद डिंपी शादी करने से मना कर देती है।

पाखी पहुंचेगी माया के घर

वहीं पाखी अनुज से मिलने के लिए माया के घर पहुंच जाती है और ये बात सुनकर वनराज भड़क जाता है कि उसे वहां जाने की जरूरत क्या थी। वो पहले तो उससे मिला नहीं, और अब पाखी हाथ जोड़ने के लिए पहुंच गई है। उधर बरखा के तोते उड़ गए है। वो अधिक पर गुस्सा निकालती है कि तुमने पाखी को रोका क्यों नहीं। अधिक कहता है कि मुझे खुद नहीं पता था। दोनों की बातें सुनकर अंकुश हंसता है क्योंकि उसे पाखी के जाने के बारे में पता था। आने वाले एपिसोड में बा वनराज और अनुपमा की शादी की बात करेगी।

Leave a comment