
Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी कास्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन जल्द हीएक बार फिर टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बीच शो के कंफर्म प्रतिभागियों के नाम भी सामने आने लगे हैं। पिछले दिनों शिव ठाकरे ने शो में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की थी । वहीं अब दो और कंफर्म प्रतिभागियों के नामों का खुलासा हुआ है। ये दोनों ही प्रतिभागी जीटीवी के शो कुंडली भाग्य में नजर आ चुके हैं।
अभिनेत्री का है पहला रिएलिटी शो
बता दें, कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी शो का हिस्सा होंगी। दोनों ने शो में अपनी उपस्थिति की खुद पुष्टि की है। दोनों इस शो का हिस्सा बन कर काफी खुश हैं। बताते चलें, अंजुम फकीह का ये पहला रिएलिटी शो होगा। ऐसे में अभिनेत्री की उत्सुकता इस शो के लिए डबल हो गई है।
बिग बॉस 16 के फिनाले में हुई थी शो की घोषणा
शो में हिस्सा लेने को लेकर शिव ठाकरे, अर्चना गौतम , सुरभि चंदना, सुरभि ज्योति , मुन्नवर फारुकी, अंजलि अरोड़ा , एरिका फर्नैंडिस और मोहसिन खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन की घोषणा बिग बॉस 16 के फिनाले एपिसोड पर हुई थी। जिसके बाद से ही लगातार शो को लेकर खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 13 का प्रीमियर 17 जुलाई को कलर्स चैनल पर होगा। शो की शूटिंग मई महीने में शुरू हो जाएगी। इस बार भी साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खतरनाक स्टंट्स परफॉर्म किए जाएंगे। खतरों के खिलाड़ी 13 हर शनिवार और रविवार को 9: 30 बजे प्रसारित होगा।
Leave a comment