Popularity List : कपिल शर्मा का बॉलीवुड में बजा डंका ,पॉपुलैरिटी लिस्ट में इन दिग्गज कलाकारों को दी धोबी पछाड़

Popularity List : कपिल शर्मा का बॉलीवुड में बजा डंका ,पॉपुलैरिटी लिस्ट में इन दिग्गज कलाकारों को दी धोबी पछाड़

Kapil Sharma:  फिल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता छोटे पर्दे पर भी दर्शकों का मनोरंजन काफी समय से मनोरंजन कर रहे हैं। चाहें वो दबंग सलमान खान हों या फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हों। ये कहा जाता है कि शो को पॉपुलर बनाने में इनकी बड़ी भूमिका होती है। बिग बी काफी समय से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ क्विज शो होस्ट करते आ रहें हैं । तो वहीं,  बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी लंबे समय से टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते आ रहे हैं। लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में इन दोनो को पीछे छोड़कर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आगे निकल गए हैं।

यें है टॉप 5 हस्तियां

दरअसल, ऑरमैक्स नाम की संस्था ने मोस्ट पॉपुलर नॉन फिक्शन पर्सनैलिटीज की लिस्ट निकाली है। इस लिस्ट में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर एक्टर और होस्ट कपिल शर्मा नंबर वन पर हैं। बता दे, ऑरमैक्स ने दर्शकों के बीच पॉपुलर 5 हस्तियों की अलग-अलग कैटेगरीज में लिस्ट निकाली है।  मोस्ट पॉपुलर नॉन फिक्शन पर्सनैलिटीज में सबसे पहले स्थान पर कपिल शर्मा हैं तो वहीं अमिताभ बच्चन को दूसरा और सलमान खान को तीसरा स्थान मिला है। इन मशहूर सितारों में चौथे स्थान पर ‘द खतरा शो’होस्ट करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह तो पांचवे स्थान पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट और रैपर एमसी स्टैन है। इस लिस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

इस शो ने बनाया कपिल शर्मा को नंबर वन

कपिल शर्मा का मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ अपने खास अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है। इस शो ने कपिल को दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर बनाया है। हंसी ठहाकों के बीच भरपूर मनोरंजन करने वाले इस शो को दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है। और इसी प्यार ने कपिल शर्मा को नंबर वन की पोजिशन पर बिठा दिया है।

कपिल शर्मा इस फिल्म में आए थे नजर

हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म‘ज्विगाटो’  रिलीज की गई थी। इस फिल्म में कॉमेडी किंग एक डिलीवरी बॉय की भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल तो नहीं दिखा पाई थी लेकिन इस फिल्म में कपिल शर्मा की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।  

Leave a comment