UORFI JAVED का नया लुक देखकर हैरान हुए फैंस, ईयररिंग्स बनाकर पहने टमाटर

UORFI JAVED का नया लुक देखकर हैरान हुए फैंस, ईयररिंग्स बनाकर पहने टमाटर

Entertainment: उर्फी जावेद अपनी ड्रेस लुक को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। कई बार लोगों को एक्ट्रेस का लुक पसंद आता है तो कई बार उनके लुक से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस बीच उर्फी जावेद का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है।

उर्फी जावेद का नया लुक

दरअसल उर्फी ने टमाटर का इस्तेमाल करते हुए अपना नया लुक क्रिएट किया है। टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से उर्फी ने कहा कि ये अब नया गोल्ड है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए हैं। एक फोटो में वो ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट और वन साइड क्रॉप टॉप पहने पोज देती दिख रही हैं।

टमाटर के बनाए ईयररिंग

वहीं फोटो में वो टमाटर खाती नजर आ रही हैं। हाई बन और न्यूड मेकअप से उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है। उर्फी के लुक में जो खास है वो उनके ईयररिंग्स। उर्फी ने टमाटर से बने ईयररिंग्स बनाए हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- टमाटर अब नया गोल्ड है।

बता दें कि टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से आम जनता ही नहीं स्टार्स भी परेशान हैं। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टमाटर के बढ़ते दामों का असर उनके खाने पर भी पड़ा है। अब उन्होंने कम टमाटर खाना शुरू कर दिया है।

Leave a comment