डीनो डेयरडेविल का बड़ा खुलासा, स्टंट के दौरान सिंगर की चली गई थी आवाज

डीनो डेयरडेविल का बड़ा खुलासा,  स्टंट के दौरान  सिंगर की चली गई थी आवाज

ENTERTAINMENT: इन दिनों स्टंट बेस्ड शो खतरों का खिलाड़ी चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं इस बार कंटेस्टेंट्स भी काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे हैं। शो में डीनो डेयरडेविल स्टंट करते नजर आएंगे। हालांकि, एक स्टंट के दौरान डीनो की आवाज 4दिन के लिए चली गई थीं। सिंगर ने खुद इस बारे में जिक्र किया।

सिंगर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'शॉक सबसे खतरनाक स्टंट था। ये एक ऐसा स्टंट हैं जिसे ज्यादतर लोग क्विट कर देते हैं। शॉक स्टंट के बाद मेरी आवाज चली गई थी 3-4दिन के लिए। मैं बहुत चिल्लाया था। मुझे लगा कि मुझे गर्दन में इंजरी हो गई है क्योंकि ये स्टंट बहुत इंटेंस था।'

शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट की बात करें तो इसमें अंजुम फेम, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, शीजान खान, Soundous Moufakir, रोहित रॉय, रशमीत कौर, शिव ठाकरे, नायरा बनर्जी, डेजी शाह, अंजली आनंद और अर्जित तनेजा जैसे स्टार्स शामिल हैं।

Leave a comment