पांच साल बाद इस रियलिटी शो की हुई वापसी, यह सेलेब्स बिखेरेंगे अपने डांस का जलवा

पांच साल बाद इस रियलिटी शो की हुई वापसी, यह सेलेब्स बिखेरेंगे अपने डांस का जलवा

नई दिल्ली: टीवी सिरियल की दुनिया का मशहूर और लोकप्रिय शो झलक दिखला जा सीजन-10 जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने वाला है। यह शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अब पूरे पांच साल बाद इस शो की वापसी टीवी स्क्रीन पर होने वाली है। एक बार फिर इस लोकप्रिय डांस रियलिटी शो के मंच को कपल्स के लिए सजा दिया गया है।

बता दें कि, इस बार झलक दिखला जा के 10वें सीजन को हिट करानेके लिए शो के मेकर्स ने कई तरह के बदलाव किए है। इसके अलावा शो में प्रतिभागी के तौर पर कई सेलब्स का नाम सामने आ रहा है,जिसमें पहला नाम निया शर्मा का है जो टीवी जगत की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है। निया को अपने ड्रेसिंग सटाइल के लिए जाना जाता है। वैसे तो निया ने अब तक कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब निया किसी रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने जा रही है। शो के लिस्ट में दूसरा नाम नीति टेलर का है जो अपने डांस का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। अक्सर नीति ने अपने क्यूटनेस से लोगों को दिवाना बनाया है लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नीति अपने डांस से कितने लोगों को दीवाना बनाती है।

वहीं इस शो के लिए तीसरा नाम धीरज धूपर का सामने आ रहा है जो कुंडली भाग्य के फेम एक्टर रह चुके है। अब अपने डांस के झलक से लाखों लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार बैठे हैं। इस शो से पहले भी धीरज डांस इंडिया डांस नाम का शो होस्ट कर चुके है। वहीं इस शो के लिए हिना खान का भी नाम सामने आया है। टीवी के कई शो में अपने अदाओं से लोगों का दिल जीतने के बाद अब हिना खान झलक दिखला जा के स्टेज पर अपना  जलवा दिखाने को तैयार है। इन सभी सेलिब्रिटी के अलावा इस शो के मंच पर शुभांगी अत्रे, पारस कलनावत, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी नजर आने वाले है।

Leave a comment