DIPIKA-SHOAIB ने यूनिक तरीके से रिवील किया बेटे का नाम, मतलब जान फैंस हुए खुश

DIPIKA-SHOAIB ने यूनिक तरीके से रिवील किया बेटे का नाम, मतलब जान फैंस हुए खुश

Entertainment: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने न्यू बॉन बेबी के नाम को लेकर चर्चाओं में बने हुआ है। हालांकि बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर फैंस काफी नाराज हुए थे और एक्ट्रेस को ट्रोल करन लगे थे। इन सब के बीच अब दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे के नाम को अच्छे से एक्पलेन किया और साथ ही फैंस को इस नाम का मतलब भी बताया है। 

एक्ट्रेस ने साझा किया नया वीडियो

दरअसल एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसका टाइटल लिखा है, "हमारे बच्चे का नाम आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं।" वीडियो में दीपिका और शोएब अपने छोटू का नाम यूनिक तरीके से रिवील करते हैं।

बेटे का ऑफिशियली नाम किया रिवील

कपल बेटे के नाम का खुलासा करते हुए पहले सारे घर की लाइट ऑफ कर देते हैं। इसके बाद एक्टर के पिता अपने पोते के नाम का पहला एलईडी लाइट वाला लेटर हाथ में लिए हुए नजर आते हैं। इसके बाद घर के सभी फैमिली मेंबर्स एक-एक कर लेटर दिखाते हैं।

लास्ट में पूरी फैमिली एक साथ लिटिल मंचकिन का नाम अनाउंस करती है रूहान। इसके बाद शोएब कहते हैं कि दीपिका को ये नाम पहले से ही बहुत पसंद है और इस नाम को लेकर हम पहले से ही बहुत श्योर थे और ये हमने बहुत पहले से ही सोच रखा था तो इसका ऑफिशियली नाम है रूहान शोएब इब्राहिम।

वीडियो साझा कर नाम का बताया मतलब

दीपिका शोएब वीडियो में आगे अपने बेटे के नाम का मतलब भी बताते हैं। वे बताते हैं कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है, जिसका मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है। हालांकि कपल ने अपने बेटे की झलक शेयर नहीं की।

Leave a comment