BB OTT 2: शो में सुंबुल तौकीर की एंट्री? फलक के संग अविनाश ने किया रोमांटिक डांस!

BB OTT 2: शो में सुंबुल तौकीर की एंट्री? फलक के संग अविनाश ने किया रोमांटिक डांस!

ENTERTAINMENT: बिग बॉस ओटीटी 2 के 30वें दिन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने शो में होस्टिंग करते नजर आए। जिससे घरवालों और फैंस का काफी मनोरंजन हुआ। वहीं शो में कई गेस्ट भी आए जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए मजेदार टास्क साथ लाए।

श्रिया और निशांत ने घरवालों को दिया जबरदस्त टास्ट

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोडमें श्रिया पिलगांवकर और निशांत बतौर गेस्ट पहुंचे और घरवालों को एक टास्ट दिया। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में बांटा गया। चैलेंज के दौरान अविनाश-फलक और अभिषेक और जिया का रोमांटिक डांस देखने को मिला। वहीं भारती सिंह जद हदीद के साथ टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस करती दिखीं और कृष्णा इस दौरान दोनों पर पानी बरसाते नजर आए।

फलक-अविनाश की जोड़ी पर टिकी सबकी नजर

इसके अलावा बिग बॉस शो का हिस्सा रह चुके निशांत भट्ट शो में नजर आए। वे अपने अपकमिंग एलबम सॉन्ग के प्रमोशन के लिए बीबी ओटीटी 2 में देखे गए। जहां फलक और अविनाश की जोड़ी पर सबकी नजरें रहीं। वहीं बेबिका और एल्विश कॉमेडी करते दिखे। इस टास्क के विजेता भी अभिषेक और जिया ही रहे।

Leave a comment