
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक तनुश्री दत्ता का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था। अपने इस एक्सीडेंट को लेकर तनुश्री ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस का दावा है कि बॉलीवुड के कुछ माफिया उन्हें बेहद परेशान कर रहें है। बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरूआत करने वाली तनुश्री ने इशारों में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का नाम लिया है।
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक लाल ड्रेस में फोटो साझा की है जिसमें वह दावा कर रही है कि बॉलीवुड के कुछ माफियां उनका शोषण कर रहे है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'मेरा शोषण किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह मुझे टारगेट किया जा रहा है। कोई प्लीज कुछ करो। पहले मेरे बॉलीवुड में काम को पिछले एक साल में खराब किया गया। इसके बाद मेरे घर में एक कामवाली को भेजकर मेरे पीने के पानी में दवाई और स्टेरॉयड मिलवाई गई। इसकी वजह से मेरी हेल्थ पर भयंकर असर पड़ा था। इसके बाद जब में मई में उज्जैन निकली तो मेरी गाड़ी के ब्रेक्स को दो बार खराब किया गया, जिसकी वजह से मेरा एक्सीडेंट हुआ। मैं किसी तरह मौत के मुंह से बचकर 40 दिन बाद मुंबई आई हूं और नॉर्मल जिंदगी और काम शुरू किया है। अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के सामने अजीब और घिनौनी चीजें रखी जा रही हैं।'
उन्होंने कहा कि मैं सुसाइड नहीं करूंगी,ये कान खोल कर सुन लो सब लोग।मैं कहीं नहीं जा रही हूं,मैं जहीं रहुंगी और अपना करियर पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाउंगी। बॉलीवुड के माफिया, महाराष्ट्र के पुराने पोलिटिकल सर्किट और एंटी नेशनल एलिमेंट्स अक्सर ऐसे मिलकर लोगों को परेशान करने के लिए ऐसे काम करते हैं।मुझे यकीन है कि जिस #MeToo के आरोपी और एनजीओ को मैंने एक्सपोज किया था वो इस सबके पीछे हैं।
Leave a comment