
नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो हैं जिसे हर घर में बेहद पसंद किया जाता हैं। इस शो के कलाकार बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ हैं। कभी इस शो को लेकर ये खुलासा किया जाता हैं कि इस शो में दया बेन का किरदार राखी विजन निभाने वाली हैं तो कभी दिशा वकानी के वापसी की खबर सामने आती हैं। इस शो को लेकर आये दिन कोई ना कोई खुलासे होते रहते हैं। हाल फिलहाल में ही नटटू काका के किरदार में किरण भट्ट की एंट्री हुई हैं। साथ ही से टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी शो को अलविदा कह सकते है।
बता दें कि इस शो में दिशा वकानी,नेहा और शैलेश लोढ़ा के बाद टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी शो को छोड़ने वाले हैं। राज के शो छोड़ने का खुलासा मंदार चंदवाडकर ने किया हैं जोकि इस शो में भिड़े की भूमिका में नजर आते हैं। मंदार का कहना हैं कि राज कुछ दिनों से सेट पर नहीं आ रहे हैं क्योंकि उन्हें कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हैं। हालांकि ये खबर पहले से ही सामने आ रही थी कि राज इस शो को ज्लद ही अलविदा कहने वाले हैं। इसके अलावा टप्पू के किरदार के लिए ऑडिशन भी शुरू हो चुका हैं। राज की तरफ से इस बात पर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया हैं, लेकिन राज के शो छोड़ने के बाद प्रोडक्शन हाउस को इस वर्ष का दूसरा झटका लगने वाला हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि राज के शो छोड़ने से पहले शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलवीदा कह दिया था। हालांकि शैलेश की तरफ से इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई कि उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा था,लेकिन खबरों के मुताबिक शैलेश और निर्माता के बीच फीस को लेकर अनबन हुई थी। अनबन के बाद शैलेश ने शो को छोड़ दिया। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या नए किरदारों को भी लोगों का इतना ही प्यार मिलेगा या नहीं?
Leave a comment