
R. Madhavan Son: अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले आर. माधवन न सिर्फ बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि अच्छे पिता भी हैं। अपने बेटे को प्रोत्साहितकरते हुए अक्सर ही पोस्ट डालते रहते हैं। उनका बेटा फिल्म इंडस्ट्री से दूर खेल में अपने हुनर से देश का नाम रोशन कर रहा है। वेदांत तैराकी में माहिर हैं और वो लगातार अपने पिता के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा करते हैं। हाल ही में वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। सोशल मीडिया पर आर माधवन ने अपने बेटे की इस अचीवमेंट के लिए उन्हें बधाई देने के साथ एक पोस्ट शेयर किया। बता दे, वेदांत ने मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था जिसमें उन्होंने ये जीत हासिल की।
आर.माधवन ने शेयर की पोस्ट
आर.माधवन ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ लिखा है, 'ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए पांच स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ दो पीबी मिले. ये इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था. हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं।’
इन सितारों ने दी बधाई
वेदांत के इस उपलब्धि पर आर माधवन के फैंस के साथ साथ बॉलीवुड के सितारों ने भी बधाई दी है। जिसमें अनुष्का शर्मा, शिल्पा शिरोडकर और लारा दत्ता जैसे सितारे शामिल हैं । साथ ही साउथ स्टार सूर्या ने भी उन्हें बधाई दी है।
वेदांत ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2023 में भी बजाया था डंका
बताते चलें 2 महीने पहले भोपाल में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2023 में वेदांत ने सात मेडल्स जीते थे। वेदांत ने इस प्रतियोगिता में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में हुए नेशनल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल अपने नाम किया था।
इन फिल्मों में आएगें नजर
हाल में आर. माधवन फिल्म 'रॉकेट्री' और 'धोखा' में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में दही चीनी, टेस्ट, द रेलवे मैन जैसी फिल्में शामिल हैं।
Leave a comment