देसी जलवों से हरियाणवी डांसर ने ढहाया कहर, लोगों ने की तारीफ

देसी जलवों से हरियाणवी डांसर ने ढहाया कहर, लोगों ने की तारीफ

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अकसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। इसके अलावा वो अपने गानों और लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस को भी उनके गाने बेहद पसंद आते है जिस वजह से उनके चाहने वालों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रहीं है। इस ही बीच सपना का एक नया गाना रिलीज हो चुका है जिसका टाइटल कामिनी रखा गया है।

बता दें कि एक्टर्स के इस नए गाने की जानकारी उन्होंने खुद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। इस गाने के विडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा है कि आपका इंतजार हुआ खत्म, कामिनी सॉन्ग @vrlharyanvi के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। सपना का यह नया गाना कामिनी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने में सपना के देशी लुक को देखकर लोगों एक बार फिर एक्टेस के दिवाने हो गए है। वहीं इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग सी लग गई है

सपना के इस गाने के रिलीज होते ही लाखों में व्यूज आ चुके है। इसके अलावा बात करें इस वीडियो के लाइक्स की तो इस वीडियो को 9 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। दरअसल गाने में सपना अपने जमींदार पति से पानी भरने के लिए दूर जाने को लेकर शिकायत करती दिख रही हैं। कमेंट मे लोगों ने सपना के तारीफों की पूल बांध दी है,कुछ लोगों ने दिल वाले इमोजी की कतार लगा दी है तो वहीं कुछ लोगों ने आग वाली इमोजी से गाने की तारीफ की है।

Leave a comment