
नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी ने खुद के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है,सपना चौधरी एक बेहतरीन हरियाणवी डांसर होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार मां भी है। एक वर्किंग वुमेन होने के बाद भी सपना ने मां होने का फर्ज बखूबीनिभाया है। अब सपना ने अपने प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ बातें शेयर की है जिन्हें सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे।
दरअसल सपना ने कहा की जब वो अपने बेटे को देखी है तब उनकी सारी थकान दूर हो जाती है। वहीं प्रेग्नेंसी के बारें में सपना का कहना है कि मेरे पूरे प्रेग्नेंसी में जिस बात ने मुझे परेशान किया था,वो मेरा वजन है। सपना का वजन उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ गया था। इसके अलावा सपना ने टयूब ब्लास्ट नाम का ऑपरेशन करवाया है। सपना ने कहा कि हरियाणा के परिवार में प्रेग्नेंसी के दौरान लोग घी,रोटी,फल एक्स्ट्रा खिला देते है ताकि जच्चा और बच्चा दोनों की सेहत दुरूसत रहे। ज्यादा खान-पान के कारण सपना का वजन 80 किलो तक पहुंच गया था,जिसके बाद सपना ने अपना वजन तकरीबन 25 किलो तक कम किया है। अपने करियर को लेकर सपना ने बताया कि वह करियर को लेकर बिलकुल टेंशन नहीं लेती है, बस यहीं फोकस रहता है कि काम नहीं रूकना चाहिए।
प्रग्नेंसी को लेकर जब सपना से पुछा गया कि क्या मां बनने के बाद उनके प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर पड़ा था? इस सवाल का जवाब देते हुए सपना ने कहा की मेरे प्रोफेशनललाइफ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है, ह बस अपने इनफैक्टेड बच्चे को जन्म देने के डेढ़ महीने बाद ही मैं सेट पर पहुंच गई थी। जिसके लिए घरवाले आज भी मुझे ताने मारते है। सपना का सोचना था कि वो अपना फ्यूचरसोचकर अपना करियर क्यों बर्बाद करें, मैं 12 साल कि उम्र से ही अपने परिवार को बच्चे की तरह संभाल रही हूं और मुझे अब बैलेंसिंग बखूबी आ गई है।
Leave a comment