
नई दिल्ली: सपना चौधरी एक प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर है जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेहिसाब जलवों को लेकर सुर्खियों में रहती है। फैंस भी हरियाऩवी हसीना के कायल रहते है और हो भी क्यों ना आखिरकार सपना है भी बला की खूबसूरत। आपको बता दें कि सपना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी सपना के दिवाने हो जाएंगे। हरियाणवी हसीना के इस नए वीडियो में वो रणबीर कपूर के नए सॉन्ग फितूर पर जुनुनीयत के साथ झूमते हुए नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दे कि फितूर सॉन्ग रणवीर कपूर की आने वाली फिल्म शमशेर का गाना है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रहा है। वीडियो को देखने से लग रहा है कि सपना चौधरी को ये गाना बेहद पसंद आ गया है। इस वायरल वीडियो मे सपना ने सफेद रंग का घाघरा- चोली पहना हुआ है,जिस के ऊपर गोल्डन कलर से वर्क किया हुआ है।
इतना ही नहीं सपना ने सपना ने व्हाइट-गोल्डन कलर के कोबीनेशन में नेकपीस और लॉन्ग ईयरिंग्स भी पहनी हुई है।इस के अलावा उन्होंने बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर की जूती भी पहन रखा है।सपना के मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप करवाया हुआ है जिस पर सपना की बींदी ने लोगों का दिल लुट लिया हैं। इस रील के अपलोड होते ही फैंस ने कमेंट्स में तारीफ की बारिश कर दी। किसी ने सपना को खूबसूरत कहा,तो किसी ने हार्ट वाला इमोजी दे कर अपन प्यार जताया है।
Leave a comment