सलमान खान ने खोला अपने ब्रेसलेट से जुड़ा राज़, जानें किसने किया था गिफ्ट

सलमान खान ने खोला अपने ब्रेसलेट से जुड़ा राज़, जानें किसने किया था गिफ्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूरकलाकार सलमान खान अकसर सुर्खियों मे बने रहते है। वहीं इनकी यूनिक पर्सनैलिटी को हर कोई फॉलो करता है। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी है,जिसकी वजह बदौलत आज सलमान खान ने बड़ा नाम और इज्जत कमाई है। हाल ही में सलमान खान का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान ने अपने ब्रेसलेट को लेकर बड़ा खुलासा कर रहे है।

बता दें कि एक्टर का कहना है कि उनकी ब्रेसलेट में लगा हुआ ब्लू पत्थर नेगेटिविटी को महसूर कर सकता है। इसके अलावा जब भी सलमान के साथ कुछ नेगेटिव होता है। तो ये पत्थर टूट जाता है। सलमान ने यह भी कहा कि यह उनका सातवा पत्थर है,अब तक ये पत्थर कई बार टूट चुका है। एक्टर ने कहा मेरे पिता अकसर इसे पहनते थे। बच्चे जिस तरह चीजों से खेलते है उसी तरह मैं उनके ब्रेसलेट से खेला करता था। जब मैंने काम करना शुरू किया। तब उन्होंने मुझे ठीक वैसा ही ब्रेसलेट गिफ्ट किया।

वहीं कुछ समय से सलमान खान की कोई फिल्म पर्दे पर धमाल नहीं मचा रही है ,ऐसे में फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार है। बता दें कि सलमान खान जल्द ही शाहरूख की फिल्म पठान में नजर आने वाले है। इसके अलावा वो जल्द ही टाइगर 3 में कैटरीना के साथ धमाल मचाने वाले है। इस ही के साथ सलमान अभी कभी ईद कभी दिवाली पर काम कर रहे है।इस ही फिल्म से पंजाब की कैटरीना कैफ कहलाने वाली शहनाज गिल भी डब्यू करने वाली है।

Leave a comment