
Salman Khan: सलमान खान की शादी अक्सर ही चर्चा का विषय रहती है। अक्सर ही मेगास्टार का नाम कभी किसी अभिनेत्री से तो कभी किसी अभिनेत्री से जुड़ता रहता है। एक फिर सलमान खान की शादी चर्चा में आ गई जब अभिनेता किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए दुबई में एक इवेंट के लिए पहुंचे। वहां पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका के रख दिया। दरअसल सलमान खान इवेंट पर थे और इस दौरान एक फैन गर्ल ने चिल्लाते हुए सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लड़की ने तेज आवाज लगाते हुए कहा कि, ''मुझसे शादी करोगे सलमान?'' इस पर सलमान खान ने कहा, 'अभी कराओ इनके साथ''। इसके बाद एक लड़की फिर से उठती है और कहती है, ''सलमान शादी मत करना।'' ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही काफी वायरल हो गया। और सलमान खान के फैंस इसपर अलग अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ''यार ये लोग भड़का रहे हैं कि शादी नहीं, करने दो उसको भी शादी।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''दिनों दिन क्रेज चढ़ रहा है बंदे का।'' जबकि एक ने लिखा, ''भाई हमेशा भाई रहेंगे।'' एक का कहना था, ''एक लड़की ने शहनाज गिल का नाम पुकारा है।''
बताते चलें, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म फुल ऑफ एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। सलमान के स्टाइल वाली इस फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के अंदर 78.34 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया। वहीं वर्ल्ड वाइड 'किसी का भाई किसी की जान' 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
Leave a comment