
‘Adipurush’ Controversy : ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरूष’रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही है। विवाद इस कदर बढ़ गया था कि फिल्म की रिलीज डेट तक टालनी पड़ी थी । लेकिन इस बार फिल्म के मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते यही वजह है कि सैफ अली खान को फिल्म के प्रमोशन से दूर रखने का फैसला किया गया है।
प्रमोशन होगा प्रभास केंद्रित
दरअसल, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार , फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि प्रमोशन सिर्फ और सिर्फ प्रभास के किरदार राम पर केंद्रित हो। ऐसे में सैफ अली खान को प्रमोशन से छुट्टी दे दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि, “प्रमोशन को काफी लो की रखा जाएगा। वे पूरी तरह से प्रभास पर केंद्रित होंगे जो राम से प्रेरित लीड किरदार निभा रहे हैं। प्रभास ने प्रमोशन के लिए मई में डेट्स दे दी हैं।”
सैफ जा रहे छुट्टियों पर
वहीं इस दौरान सैफ अली खान अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर जा रहे हैं। हालांकि ये विवादों से बचने के लिए किया जा रहा है या इसके पीछे वही कारण है, जो बताया गया है, ये अभी कह पाना मुश्किल है । गौरतलब है कि प्रभास और कृति सैनन कि इस फिल्म में मुख्य भुमिका में हैं। फिल्म में सनी सिंह और देवदत्त जैसे सितारे भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह बॉलीवुड की सबसे बड़े बजट की फिल्मों में से एक है। ये फिल्म इसी साल 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
टाल दी गई थी रिलीज डेट
आपको बता दें कि यह फिल्म पहले जनवरी के महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म का टीजर सामने आने के बाद इसकी जमकर आलोचना होने लगी, जिसके बाद मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे के लिए टाल दिया। इस दौरान कई रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई थी कि फिल्म को पोस्टपोन करते हुए इसके वीएफएक्स पर फिर से काम किया जा रहा है।
Leave a comment