राजू श्रीवास्तव के दिमागी नस ने काम करना किया बंद, डॉक्टर्स ले रहे है NEUROPHYSIOTHERAPY कि मदद

राजू श्रीवास्तव के दिमागी नस ने काम करना किया बंद, डॉक्टर्स ले रहे है NEUROPHYSIOTHERAPY कि मदद

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। वही कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि पहले बताया जा रहा था कि कॉमेडियन की तबीयत धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन की एक नस ठीक से काम नहीं कर रही है।

बता दें कि, राजू श्रीवास्तव अभी भी कोमा में है। वही उनके इलाज के लिए डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे है। इसके अलावा डॉक्टर्स का कहना है कि कॉमेडियन के तीन नसों में से ब्रेन की एक नस ने काम करना बंद कर दिया है। इस ही के साथ परिवार से मिली हुई जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर है। हालांकि उनके सेहत में थोड़ा सूधार हुआ है। वही राजू श्रीवास्तव के बहनोई आशीष श्रीवास्तव ने सबसे पहले 10 अगस्त को उनके दिल का दौरा पड़ने की खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, "राजू श्रीवास्तव को जिम जाते समय दिल का दौरा पड़ा था। वह कुछ लोगों से मिलने के लिए दिल्ली में रह रहे थे। राज्य के बड़े नेता। वह सुबह जिम गए और फिर उस दिन दूसरे जिम गए। उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। लेकिन वह वापस नियंत्रण में हैं। के बाद 5 मिनट डॉक्टरों ने परिजनों को दादा से मिलने की इजाजत दी। उनसे मिलने के बाद ही बाकी जानकारी दे पाएंगे।''

कब होता है ब्रेन डेड

दिमाग की मौत तब हो सकती है जब मस्तिष्क में रक्त और ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है. दिमाग की कोशिकाएं दोबारा उत्पन्न नहींहोती हैं. स्ट्रोक, दिल का दौरा, या सिर पर लगी चोट के कारण जब मस्तिष्क की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो इस स्थिति में ब्रेन डेथ हो जाता है। वही राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद जब अस्पताल में भार्ती करवाया गया था तब उनके ब्रेन का MRIकिया गया था, जिसमें सिर की एक नस दबी होने की बात कही गई।

 

Leave a comment