
ओडिशा के जाने माने कलाकार रायमोहन परिदा का शव संदिग्ध हालत में उन्हीं के घर पर मिला हैं। शुक्रवार का दिन रायमोहन के फैंस और ओडिशा के फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद ही बुरा रहा हैं। ओडिशा के फिल्म इंडस्ट्री में रायमोहन परिदा अपने खलनायक किरदार के लिए मशहूर थे। उन्होंने ओडिशा के फिल्म इंडस्ट्री को कई प्रसिद्ध फिल्में दी हैं।
पुलिस के शुरूआती जांच में इस बात का पता चला हैं कि एक्टर ने आत्महत्या की हैं। बता दें कि एक्टर का शव उन्हीं के घर से बरामद किया गया था,पुलिस के दिए गए जानकारी के मुताबीक रायमोहन परिदा का शव फंदे से लटका हुआ मिला।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं,लेकिन अभी तक आत्महत्या के पिछे का कारण पता नहीं चल सका हैं।
हालांकि आत्महत्या करने से पहले रायमोहन परिदा ने अपने बेटी और पत्नी को बाय का मैसेज सेंड़ किया था। एक्टर के परिजनों का कहना हैं कि जब वह शुक्रवार की सुबह में रायमोहन के कमरे में गए तो उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला था। ओडिशा के जाने माने फिल्म निर्देशक चंडी पारिजा का कहाना हैं कि मुझे तो अभी तक विश्वाश नहीं हो रहा हैं कि रायमोहन परिदा जैसे इंसान आत्महत्या कर सकते हैं और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया ही क्यू? ना तो उन्हें पैसों की दिक्कत थी और ना ही परिवार के तरफ से कोई तनाव का माहोल था।उन्होंने शोक व्यक्त किया हैं। एक्टर के निधन पर केंद्र शिक्षा मंत्री ने भी शोक जताया हैं। रायमोहन के फैंस और परिजनों को अब केवल पोस्टमार्टम का इंतजार हैं।
Leave a comment