
Govinda-Sunita Divorce: बॉलीवुड के ची-ची यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की 38 साल पुरानी लव स्टोरी में अनोखे इम्तिहान से गुजर रही है। सोशल मीडिया पर तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा है कि सुनीता ने गोविंदा पर अफेयर, अत्याचार और इग्नोर करने के गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी। लेकिन गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इन खबरों को टोटल फेक करार दिया है। शशि ने कहा, "हर कपल में थोड़ा-बहुत मन-मुटाव तो होते ही रहता हैं , लेकिन ये तलाक वाला मसाला पुराना है और बकवास है।" उन्होंने साफ किया कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता अब भी अच्छा है और दोनों अपने बच्चों के करियर पर फोकस कर रहे हैं।
शशि का फुल-ऑन खुलासा: कोई कोर्ट-वोर्ट नहीं...
शशि सिन्हा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में गोविंदा का साइड लेते हुए कहा, "भाई, गोविंदा जैसा सॉफ्ट-हार्टेड इंसान किसी पर हाथ उठाएगा या चिल्लाएगा? ये सब फालतू आरोप हैं।" उन्होंने बताया कि सुनीता ने सिर्फ एक बार कोर्ट में केस फाइल किया था, लेकिन अब दोनों साथ हैं और तलाक का कोई सीन नहीं है। शशि ने ये भी कहा कि कुछ लोग गोविंदा की इमेज खराब करने के लिए पुरानी बातों को मिर्च-मसाला लगाकर उछाल रहे हैं। उन्होंने चैलेंज किया, "गणेश चतुर्थी पर आकर देखो, गोविंदा और सुनीता साथ में सेलिब्रेट करते दिखेंगे।" शशि का दावा है कि ये सब व्यूज और हाइप के लिए फैलाया जा रहा ड्रामा है।
पहले भी उड़ा था तलाक का बवंडर
ये पहली बार नहीं है जब गोविंदा-सुनीता की शादी पर तलाक का तमाशा मचा है। फरवरी 2025 में भी खबरें उड़ी थीं कि गोविंदा की किसी 30 साल की एक्ट्रेस से नजदीकियां और अलग लाइफस्टाइल की वजह से दोनों अलग हो रहे हैं। उस वक्त गोविंदा के वकील ने कहा था कि कपल ने तलाक की अर्जी डाली थी, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। सुनीता ने भी इन खबरों को फेक बताया और कहा, "मैं गोविंदा से बहुत प्यार करती हूं, कुछ लोग हमारा घर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।" अब फैंस कन्फ्यूज हैं कि सच क्या है? लेकिन शशि के बयान से लगता है कि गोविंदा और सुनीता का प्यार अभी भी टॉप पर है, और ये तलाक ड्रामा सिर्फ सोशल मीडिया का चटपटा मसाला है।
Leave a comment