
Alia Bhatt: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट ने बांद्रा में कई घर खरीदे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री ने 2,497 वर्ग फुट में फैले बांद्रा वेस्ट के एक अपार्टमेंट के लिए 37.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। वहीं इस प्रॉपर्टी को उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदा गया है। एक समाचार पोर्टल के अनुसार, ये अपार्टमेंट एरियल व्यू कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी पाली हिल में है।
बहन को करोड़ों के दो अपार्टमेंट किया गिफ्ट
इसके अलावा आलिया ने अपनी बहन शाहीन महेश भट्ट को मुंबई में 7.68 करोड़ रुपये के दो अपार्टमेंट उपहार में दिए । बहन को गिफ्ट किया पहला घर 1,197 स्क्वायर फीट का है वहीं दूसरा फ्लैट 889.75 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। जो गीगी अपार्टमेंट जुहू में 2,086.75 वर्ग फुट में फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्हें 30.75 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ी है। गौरतलब है कि अभिनेत्री वर्तमान में पति रणबीर कपूर के साथ 'वास्तु' में रह रही हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अक्सर कृष्णा राज बंगले की कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण करते हुए देखा जाता है, जहां उनका आठ मंजिला सपनों का घर बन रहा है।
इस फिल्म में आएंगी नजर
बताते चलें, आलिया भट्ट जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं। करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में दिखेंगे। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की जी ले जरा में भी प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी।
Leave a comment