
नई दिल्ली: बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूरराखी सावंत अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है जो उन्हें चर्चा का विषय बना देती है। आये दिन वो आदिल के साथ पोज देती नजर आती हैं लेकिन अब लगता है कि उनके बॉयफ्रेंड ने भी उन्हें धोखा दे दिया है। वहीं राखी की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो रहे है।
बता दें कि हाल ही में राखी सावंत को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जहां वो सज-धजकर अपने बॉयफ्रेंड आदिल को लेने आई थी। लेकिन कई घंटों तक इंतजार करने के बावजूद आदिल नहीं आए। ऐसे में माना जा रहा है कि मीका और रितेश के बाद एक बार फिर राखी सावंत का दिल टूट गया। दरअसल राखी ने खुद बताया है कि वो वो एयरपोर्ट पर आदिल दुर्रानी को लेने आई थी लेकिन आदिल आए ही नहीं। वायरल वीडियो में राखी खुद कह रही है कि आदिल के लिए किया था ये सब दो ढाई घंटे फ्लाइट में रोते-रोते मेरा काजल फैल गया। वहीं पर मौजूद एक सख्स ने कहा कि आप एक बार वीडियो कॉल पर आदिल से बात कर लो,लेकिन राखी ने साफ इंकार कर दिया है।
हालांकि इससे पहले भी राखी के कई वीडियो वायरल हो चुके है और हाल ही एक वायरल वीडियो में वो बूस्टर डोज को कोस रहीं थी क्योंकि उस डोज से राखी की तबीयत खराब हो गई थी। उनका कहना था कि बूस्टर डोज में शिलाजीत और वियाग्रा जैसी चीजें मिलाई गई है। राखी के फैन फोलोइंग की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर कुल 9.3 मिलियन फॉलोअर्स है,जो उन्हें दिल से सपोर्ट करते है।
Leave a comment