प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी कटरीना कैफ!, लोगों ने कॉमेंट कर कही ये बात

प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी कटरीना कैफ!, लोगों ने कॉमेंट कर कही ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड की अपसरा कहे जाने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार पोस्ट और कॉमेंट की बौछार कर रहे है जिसेके बाद अबलोग कटरीना के अनाउंसमेंट का इंतजार में है, लेकिन कटरीना के इन दिनों सुर्खियों में आने की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे। आप इस बात से वाकिफ होंगे की कटरीना काफी समय से सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें एक बार फिर से तेज हो रही है। जिसके बाद फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि कटरीना प्रेग्नेंट है। वैसे तो यह बाद कहना फिलहाल मुश्किल है क्योंकि इस बात पर कटरीना ने अब तक कुछ नहीं कहा है और ना ही उन्होंने कोई अनाउंसमेंट की है। बता दें कि हाल ही में आलया भट्ट ने अपने प्रेग्नेंसी की खबर को साझा किया था जिसके बाद कटरीना के फैंस का कहना है कि शायद कटरीना भी प्रेग्नेंट है और हो सकता है कि वो ज्लद यह गुड न्यूज सबको दे। हालांकि कटरीना कैफ से जुड़ी एक सोशल मीडिया चैट पर लोग कटरीना के बारे में पुछ रहे थे लेकिन कैफ के फैंस को कोई ठोस जवाब नहीं मिला।

कटरीना के सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्मकी बात करें तो इंस्टाग्रामपर उनके 65.6 मिलियनफॉलोअर्सहै।इसके अलावा उनके फॉलोइंगकरीब 499 है,जबकी पोस्ट 993 है। इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट फोन बूथ का है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हुआ है कि फोन बूथ की दुनिया में आपका स्वागत है,7 अक्टूबर को आ रहा है आपके नजदीकी सिनेमा घरों में।इस पोस्ट में कटरीना ने हरे रंग का कपड़ा पहना हुआ है। फैंस को अब उनके इस फिल्म का इंतजार है।

Leave a comment