
नई दिल्ली: दुनिया भर के लोगों को अपने गाने के धुन से दिवाना बना लेने वाले मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को कौन नहीं जानता। उनके गाये हुए गानोंने लोगों को दिवाना बना दिया है और यही कारण है कि दुनिया के कोने-कोने में उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते है। जस्टिन के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी समने आ रही है जिसके तहत वह जल्द ही भारत मेंएकशो करने जा रहे है।
बता दें कि हाल फिलहालमें ही जस्टिन बीबर ने अपने फैंस को अपनी गंभीर बीमारी रामसे हंट सिंड्रोम के बारे में बताया था,जिसके बाद उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा था।लेकिन अब सिंगर की तबियत में काफी सुधार हो चुका है,जिसके बाद उन्होंने भारत में परफॉर्म करने का एलान किया है। पॉप सिंगर जल्द ही जस्टिस वर्ल्ड टूर के तहत 18 अक्टूबर को अपने बेहतरी परफॉर्मेंस से दिल्लीवासियों का दिल लूटने दिल्ली आ रहे हैं। बुकमाईशो’ और ‘एईजी प्रेजेंट्स एशिया के प्रवर्तकों के द्वारा यह घोषणा की गई है। इस जानकारी के बाद फैंस अब उनका इंतजार आंखेंबिछाए कर रहे है। वहीं इस समारोह के टिकट की बिक्री चार जून से bookmyshowपर शुरू होगी।टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होगी।
मई के महीने में ही सिंगर ने अपने एल्बम जस्टिस के प्रोमोशन के लिए दुनिया के कई देशों का दौरा करने का एलान किया था,जिसके कुछ दिन बाद ही सिंगर रामसे हंट सिंड्रोम नाम के बीमारी का शिकार हो गए थे।लेकिन अब अपने परफॉर्मेंससे वो पूरे देश में तहलका मचाने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि जिस्टिन बीबर साल 2017 में भी अपने एक कॉन्सर्ट के लिए भारत आए थे। इस कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि लोगों ने इस कॉन्सर्ट के लिए मोटी रकम देकर टिकट खरीदी थी मगर जस्टिन ने उस कॉन्सर्रट में गाना गाया ही नहीं था बल्कि उन्होंने केवल लिप सिंक किया था।
Leave a comment