हॉलीवुड सितारों पर चढ़ा हिंदी और संस्कृत भाषा का सुरूर

हॉलीवुड सितारों पर चढ़ा हिंदी और संस्कृत भाषा का सुरूर

नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड का बेहद पुराना रिश्ता है क्योंकि दोनों ही इंडस्ट्री के सितारे एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते है और कई सितारों ने बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली है। वैसे तो हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें संस्कृत समझने में दिक्कत होती होगी लेकिन क्या आपको पता है कि हॉलीवुड के सितारों पर संस्कृत और हिंदी में टैटू बनवाने का जुनून चढ़ा हुआ है। हालांकि टैटू बनवाना कोई नई बात नहीं है क्योंकि यह हमारे देश मे कई वर्षों से होता चला आ रहा है। आज हम आपको हॉलीवुड के कई ऐसे कलाकारों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने शरीर पर हिंदी और संस्कृत में टैटू बनवाया है।

बता दें कि हिंदी में टैटू बनवाने के लिस्ट में सबसे पहला नाम अमेरिका के सिंगर कैटी पेरी का आता है जिनकी आवाज को दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाता है। कैटी अपने आवाज के अलावा अपने टैटू के लिए भी दुनिया में मश्हूर है। इस बाद से बेहद कम लोग इतेफाक रखते होंगे कि कैट के बाजू पर एक टैटू बना हुआ है जिसे अंग्रेजी भाषा में नही बल्कि संस्कृत भाषा में गुदवाया गया है। इस टैटू पर अनुगाचति प्रवाह लिखा हुआ है जिसका मतलब हिंदी में प्रवाह के साथ जाना होता है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर रिहाना का नाम आता है क्योंकि उन्होंने भी अपनी कमर पर हिंदी में एक श्लोक लिखवाया हुआ है जिसे भगवत गीता से लिया गया है। इस टैटू को उन्होंने अपने कमप पर बनवाया हुआ है। तीसरे नंबर हॉलीवुड सिंगर गोमेज आती है जिन्होंने अपने थाई पर ऊं गुदवाया हुआ है। इसके अलावा टीवी सीरियल की हसीना हैना मौनटैना ने भी अपने बाएं हाथ पर ऊं लिखवाया हुआ है।

इस सितारों के अलावा मरून फाइव बैंड के मश्हूर सिंगर एडम लेविन ने भी अपने शरीस के छाती पर तपस लिखवाया हुआ है जिसका मतलब पैशन या फिर आग भी कह सकते है। इन टैटूओं को देखकर तो यह ही जान पड़ता है कि हॉलीवुड सितारे हिंदी और संस्कृत भाषा से कुछ ज्यादा ही प्रभावित है। खैर इन सितारों के अलावा भी कई ऐसे सितारे है जिन्होंने हिंदी में टैटू बनवाया हुआ है।

Leave a comment