
Gautam Gulati: ‘दिया और बाती हम’से घर घर पहचान बनाने वाले और बिग बॉस सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी 'रोडीज सीजन 19' शो में नजर आएंगें। इस शो में फिल्म और टीवी एक्टर प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती के साथ गैंग लीडर के तौर पर नजर आएंगे। गुलाटी ने इसे बड़ी जिम्मेदारी बताया है और कहा है कि वह इसे पूरी ताकत से निभाने को तैयार हैं।
खुद को भाग्यशाली मानते हैं गौतम गुलाटी
उन्होने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है, जिसके लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं और इसे एक बहुत बड़े कार्य के रूप में लेते हैं, जिसे उन्हें परफेक्शन के साथ परफॉर्म करना है। उन्होंने कहा 'रोडीज' पर एक गैंग लीडर बनना सिर्फ एक भूमिका से कहीं अधिक है। यह एक जिम्मेदारी है, और मैं इसे पूरी ताकत के साथ निभाने के लिए तैयार हूं। मेरा सफर आसान नहीं था, लेकिन मैंने अपना रास्ता खुद बनाया। मेरा लक्ष्य अपनी टीम के सदस्यों को प्रेरित करना और उन्हें जीत की ओर ले जाना है। बता दें, एमटीवी पर 'रोडीज 19' का प्रसारण होगा।
इस शो से की थी एक्टिंग करियर की शुरूआत
गौतम गुलाटी के करियर की बात करें तों एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 2008में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से की थी , बाद में 'कसम से', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'प्यार की ये एक कहानी', 'दीया और बाती हम' जैसे शो का हिस्सा रहे साथ ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में भी नजर आए जिसमें विनर के रूप में निकल के बाहर आए । उन्हें सलमान खान अभिनीत फिल्म 'राधे' में भी नेगेटिव रोल निभाते हुए देखा गया था।
Leave a comment