
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सालों से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे है। उन्होंने ब्रीद, धूम 4, हाउसफुल 5, दसवीं जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इस बीच खबर सामने आई है कि वह अपने माता-पिता के नक्शे कदमों पर चलकर जल्द ही सियासत में एंट्री लेने वाले हैं।
रिपोर्टके अनुसार, अभिषेक बच्चन जल्द ही राजनीति का हिस्सा बनने जा रहा है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं। वहीं अभिषेक 2024 में होने वाले चुनाव में प्रयागराज से उतरेंगे। वह अपने पिता की तरह प्रयागराज से चुनाव लड़ेंगे।हालांकि अभी तक अभिषेक बच्चन और समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
बता दें बिग बी ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर कुछ समय के लिए राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने 1984 में लोकसभा इलेक्शन जीते थे लेकिन जुलाई 1987 में उन्होंने रिसाइन कर दिया था। वहीं जया बच्चन को पहली बार 2004-2006 में संसद सदस्य के रूप में चुना गया था। उसके बाद साल 2018 में राज्यसभा सदस्य बनीं थीं।

Leave a comment