‘वह खुद को मूर्ख...’,फिर ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला ने दर्शाया प्यार! साझा की दोनों की राशि

‘वह खुद को मूर्ख...’,फिर ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला ने दर्शाया प्यार! साझा की दोनों की राशि

Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उन दिनो अपनी फिल्म को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। इसी के साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी और क्रिकेटर ऋषभ पंत के रिश्ते का हिट मिल रहा है।

उर्वशी ने साझा की मीन-तुला की राशि

दरअसल उर्वशी रौतेला ने एक किताब की तस्वीर साझा की, जिसे वह पढ़ रही थीं। किताब का नाम 'लव साइंस' है। वहीं एक्ट्रेस ने आगे एक और पिक्चर पोस्ट की जहां किताब मीन और तुला राशि के बीच प्यार और रिश्ते के बारे में बात कर रही थी। बताते चलें कि उर्वशी की राशि मीन है, और क्रिकेटर ऋषभ पंत तुला राशि के हैं। यह देखकर नेटिजंस का माथा ठनक गया और उन्होंने एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।

उर्वशी रौतेला के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, यह कितना डरावना है। मुझे पता है कि उन्हें उन पर क्रश है, और जब हमें किसी पर क्रश होता है तो हम अजीब चीजें करते हैं, लेकिन ऐसी चीजें पोस्ट करके वह खुद को मूर्ख बना रही हैं।'बता दें एक्ट्रेस इस समय पेरिस में हैं, क्योंकि उन्होंने पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया था। शहर में चल रहे दंगों के कारण वह अपनी टीम के साथ वहीं फंसी हुई हैं।

Leave a comment