
Film Thandel X Review: नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'थंडेल' आज 7फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। चंदू मोंडेटी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रिलीज होते ही छा गई। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म को लेकर कई रिव्यूज शेयर किए हैं।
एक्स पर शेयर किए 'थंडेल' रिव्यूज
गौरतलब है कि शादी के बाद नागा चैतन्य की ये पहली फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी भी लीड रोल में हैं। फिल्म 'थंडेल' रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छा गई। इस फिल्म को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म को लेकर कई रिव्यूज भी शेयर किए हैं।
एक यूजर का कहना है कि 'थंडेल' की स्टोरीलाइन एक प्रेम कहानी पर आधारित है। जो बहुत अच्छी और दमदार है। नागा चैतन्य और साई पल्लवी की एक्टिंग को सभी लोग पसंद कर रहे हैं। 'थंडेल' की स्टोरीलाइन बहुत ज्यादा इमोशनल है। इसलिए फिल्म को देखने के बाद आंसू आना नेचुरल है।
फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रही
दर्शकों को 'थंडेल' फिल्म की कहानी के साथ उसके गाना और डॉयलॉग भी पसंद आए है। बता दें, सोशल मीडिया पर 'थंडेल' फिल्म को अभी तक अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के कमजोर लेखन और धीमे स्पीड के कारण कुछ हिस्से खींच गए। लेकिन फिर भी, 'थंडेल' फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही।
क्या हैं 'थंडेल' फिल्म की कहानी?
बता दें, 'थंडेल' फिल्म की कहानी श्रीकाकुलम के मछुआरों के के इर्द-गिर्द घूमती है। ये मछुआरें मछलियों को पकड़ने के दौरान पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। जिसके बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Leave a comment