
Alleged suicide case of Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा के कथित सुसाइड केस में गिरफ्तार शीजान खान 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गया है। जेल से बाहर आते ही उनका एक इंटरव्यू सामना आया है जिसमें वह कहते नजर आ रहे है कि अगर तुनिषा होती तो मुझे इस हालात में नहीं देख पाती और वह मेरे लिए लड़ाई लड़ती।
जेल से बाहर आते ही बयां किया दर्द
दरअसल टीवी एक्टर तुनिषा शर्मा ने सेट पर ही सुसाइड कर लिया था जिसके बाद एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर केस किया था। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब वह 70 दिनों बाद जेल से बाहर आ गए है।
आजादी का असली मतलब अब समझ में आया है- शीजान
इंटरव्यू के दौरान शीजान ने बताया कि 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आने पर आजादी का असल मतलब समझ आया है और उस पल, उन आंसुओं और खुशीयों को कभी नहीं भूल सकते जो उन्हें जेल से निकलते वक्त अपनी मां और बहनों की आंखों में देखने को मिली थी।
अब ये करना चाहता है शीजान
शीजान ने बताया कि इस वक्त मुझे सिर्फ अपनी मां की गोद में सिर रखकर सोना है, घर का बना खाना खाना है और अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताना है’। तो वहीं, तुनिषा के बारे में पूछे जाने पर शीजान ने कहा, ‘मैं तुनिषा को बहुत याद करता हूं और अगर आज वो जिंदा होती तो मेरे लिए जरूर लड़ रही होती।’
वहीं बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ने कहा, 'हम बेहद खुश हैं कि शीजान वापस आ गया है। अभी चीजें सही होने में समय लगेगा। शीजान फाइनली बाहर आ गया है और हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया और जो हमारे साथ खड़े रहे।' बता दें कि शीजान को 1 लाख बॉन्ड पर जमानत दी गई है और उनसे पासपोर्ट भी मांग लिया गया है।
Leave a comment