
ENTERTAINMENT: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। इस बीच फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। बता देंकि मेकर्स ने 'गदर 2' का दूसरा गाना 'खैरियत...' की जानकारी साझा की है।
मेकर्स ने फिल्म का दूसरे गाने के रिलीज का एलान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक ट्वीट साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'हर तरफ वायरल फैला हुआ है। मौसम की हवा बदली हुई है। इसलिए ईश्वर से सबके 'खैरियत' की दुआएं मांग रहा हूं...तो मिलते हैं जल्द ही।' बता दें कि इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है।
'खैरियत' गाना किसके ऊपर फिल्माया गया है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनिल शर्मा ने पोस्ट के साथ सनी देओल का फोटो साझा किया है। इस पोस्ट पर फैंस अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। साथ ही मेकर्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a comment