बॉलीवुड स्टार्स पर टमाटर की मार! बढ़ते दामों से परेशान हुए SUNIEL SHETTY, कही ये बात

बॉलीवुड स्टार्स पर टमाटर की मार! बढ़ते दामों से परेशान हुए SUNIEL SHETTY, कही ये बात

Entertainment: एक और जहां टमाटर के दामों से देश की जनता परेशान है वही दूसरी और बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी द्वारा दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि टमाटर की बढ़ती कीमतों का उनके किचन पर भी असर पढ़ा है।

बॉलीवुड स्टार्स पर टमाटर की मार

एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि उनकी पत्नी माना शेट्टी ताजा फलों और सब्जियों के लिए एक या दो दिन के ही फल या सब्जियां खरीदती हैं। ऐसे में टमाटर की बढ़ती कीमतों का उनके कीचन पर भी खासा असर पड़ा है।

सुनील शेट्टी ने बताया अपने किचन का हाल

उन्होंने बताया, 'हम ताजी उगी हुई चीजें खाने में विश्वास करते हैं। टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है। आजकल मैं टमाटर कम खाता हूं। लोग सोच सकते हैं कि क्योंकि मैं सुपरस्टार हूं, इसलिए ये चीजें मुझ पर असर नहीं करेंगी, लेकिन ये सच नहीं है, हमें ऐसे मुद्दों से भी निपटना होता है।'

बता दें कि एक्टर कई रेस्टोरेंट के मालिक हैं और साथ ही सुनील खंडाला में स्थित अपने फॉर्म हाउस पर फलों और सब्जियों की खेती भी करते हैं। ऐसे में भी टमाटर की बढ़ती कीमतें ने उनपर खासा असर डाल रही हैं।

Leave a comment