
नई दिल्ली: कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप की आने वाली फिल्म विक्रांत रोना के लिए मुंबई में प्रमोशनल इवेंट का आयोजन किया गया था। जहां बालीवुड के जाने माने एक्टर सलमान खान भी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में दोनों सुपरस्टार ने वर्तमान में चल रही साउथ और बॉलीवुड विवाद पर बात भी की। इस विवाद पर सलमान खान का कहना है कि हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड की तुलना विराट कोहली के परफॉर्मेंस से कर दी है। दरअसल इस कार्यक्रम के दौरान किच्चा सुदीप से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया था। जिस पर जवाब देते हुए किच्चा सुदीप ने कहा मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं। बस इतना कहूंगा कि साउथ की भी ऐसी कई फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
अभिनेता का कहना है कि अगर हिंदी फिल्म ने बड़ी फिल्मे नहीं बनाई होती तो आप इतने सालों तक कैसे ठीक पाते? यह ऐसा है जैसे विराट कोहली कुछ समय के लिए आउट ऑफ फॉर्म हो गए हों। क्या आप उनसे उनके रिकॉर्ड्स छीन लेंगे? यह उस तरह से काम नहीं करता है। आखिरकार, बहुत सारी फिल्में बन रही हैं, कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगी, कुछ नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदी फिल्मों को सपोर्ट करते हैं। सर यानी की सलमान हमारी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। जैकलीन फर्नांडीज हमारी फिल्म 'विक्रांत रोणा' में काम कर रही हैं। आइडियाज का आदान-प्रदान करना, सहयोग करना अच्छी बात है। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री का माहौल बहुत खूबसूरत है, जो आप नहीं देख सकते हैं।
Leave a comment