
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रहती है। इस बीच एक्ट्रेस के साथ एक ऐसी घटना हुई है, जिससे वह काफी परेशान नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, राखी सावंत ने पैपराजी से बात करते हुए बताया कि उनका ड्राइवर उनकी कार की चाबी लेकर भाग गया है और साथ ही उनका गोल्ड का फोन और पैसे चोरी करके भाग गया। इस घटना के बाद राखी काफी परेशान नजर आई। उनका कहना है कि वह इस दौरान कहा जाएं और किस प्लेनेट पर जाकर बस जाऊं।
राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने उसे गरीब समझ कर काम पर रखा था और वह सारा सामान लेकर भाग गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी बहन उनके घर पर काम करती है। राखी का कहना है कि वह ओशिवारा पुलिस स्टेशन जाकर पप्पू यादव जो कि यूपी से है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं।

Leave a comment