
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से अपनी तबीयत खराब चल रहा है। वही कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उनकी खराब तबीयत के चलते उनके फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी सितारों ने भी उनके ठीक होने की कामना की थी। वहीं कल खबरे आ रही थी कि राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है लेकिन अब इन खबरों को कॉमेडियन के भतीजे ने महज अफवाह बताई है।
बता दें कि ऐसी खबरे आ रही थी कि कॉमेडीयन के होश वाली खबर राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने दी थी। इसेक अलावा फैली हुई अफवाहों के मुताबिक अजीत ने बताया कि आज सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। लेकिन अब राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है...लेकिन उनके होश आने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने एक दो बार आंखें खोली हैं और हाथ भी हिलाया है, लेकिन यह हमारे लिए पर्याप्त नहीं है, हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं।
वही गुरूवार के दिन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने फैल रही अफवाहो पर ध्यान नही देने का अनुरोध किया था। अंतरा ने कहा, प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिताजी राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा कुशल ने बताया कि डॉक्टर्स चाहते है कि वेंटिलेटर हटाया जाएगा, लेकिन तत्काल प्रभाव से ऐसा करने की कोई योजना नही है। वह इंतजार कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके स्वास्थ्य में थोड़ा और सुधार हो।
Leave a comment