
Ram Charan Wife: बिजनेस वुमन और राम चरण की वाइफ उपासना कमिनेनी जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में उन्होने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि किस लाइफस्टाईल को फॉलो करती है।और कैसे अपने आप को फिट रख रहीं हैं।
अपनी डाईट खुद चुनतीं हैं उपासना
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी प्रेग्नेंसी के जरिए औरत की जिंदगी में आने वाले इस फेज को नया मतलब देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी का मतलब ये नहीं है कि आप खुद पर बंदिशें लगा लें।ये मत खाओ, वो मत खाओ, बाहर मत निकलो। आपको मैं बता दूं, मैं घर से बाहर निकल रही हूं, लगातार फ्लाइट से ट्रेवल कर रही हूं और नए लोगों से मिल रही हूं।क्या खाना है,और क्या खाना हैंये खुद चुनती हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे डॉक्टर ने मुझे डाइट चार्ट दिया है। मुझ पर कोई रोक-टोक नहीं है। मैं खुद ये चुन सकती हूं कि मुझे क्या खाना चाहिए।ये भी बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि मुझे दो लोगों के लिए नहीं सिर्फ एक ही इंसान की जरूरत के मुताबिक खाना है और मैं इस फेज को इंजॉय भी कर रही हूं।साथ में उन्होने ये भी कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं और डाइट पर हूं। मुझे लगता है मैं ये कर सकती हूं। आपको जिंदगी के हर फेज में कॉन्फिडेंट और स्मार्ट होना चाहिए।
चिरंजीवी नें बताया था उपासना की प्रेग्नेंसी के बारे में
राम चरण के पिता चिरंजीवी ने कुछ दिन पहले नोट शेयर कर अपने फैंस को उपासना की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था- मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हनुमान जी के आशीर्वाद से राम चरण और उपासना अपना फर्स्ट बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं। बहुत सारा प्यार और आभार!
Leave a comment