Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास, विदेशी धरती पर बजाया डंका

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास,  विदेशी धरती पर बजाया डंका

Coachella Music Festival:फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी गायकी से सबको दिवाना बना चुकें हैं। उनके गानों के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। पंजाबी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में दिलजीत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इसी बीच एक्टर ने विदेशी धरती पर अपना डंका बजा दिया है। हम बात कर रहे हैं कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल की जिसमें परफॉर्म कर दिलजीत पहले पंजाबी भारतीय बन गए हैं। इवेंट में सिंगर के परफॉर्मेंस ने सेलेब्स से लेकर फैंस के होश उड़ा दिए हैं। इसके कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

सितारों ने लगाई तारीफ की कतार

बता दें, दिलजीत दोसांझ ने कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट फेस्टिवल 2023 में परफॉर्म करके पहले पंजाबी कलाकार होने का इतिहास रच दिया है। कोचेला के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने भी उनके परफॉर्मेंस की एक झलक शेयर की, जिसने फैंस से लेकर कई सेलेब्स को इंप्रेस कर दिया है। उनकी परफॉर्मेंस पर करीना कपूर खान ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने दिलजीत की परफॉर्मेंस का एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- द ओजी अफ्फ। सिंगर कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह करीना कपूर के बिग फैन हैं। उन्होंने अपने कई गानों में उनके नाम का जिक्र भी किया है। वहीं  रैपर बादशाह ने भी दिलजीत की परफॉर्मेंस की एक झलक शेयर कर उनकी तारीफ की है।

Leave a comment