
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। वहीं एक बार फिर कंगना रनौत का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस बीच कंगना ने ट्रोल्स को आंडे हाथ लिया है और उन्हें खरी-खोटी सुनाने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं।
दरअसल कंगना रनौत साउथ इंडियन एक्टर विजय सेतुपति के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस फिल्म की अफवाह आने के बाद कंगना ट्रोल होने लगी थीं। जिसके बाद उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। कंगना ने एक न्यूज का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए लिखा- जब भी मैं किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाली होती हूं तो इस तरह के बड़े पैमाने पर मेल आते हैं जिनमें भयावह हेडलाइन्स के साथ मुझे और मेरे सह-अभिनेता को अपमानित किया जाता है ताकि हर जगह प्रमोट किया जा सके।
कंगना ने आगे लिखा- 'मैं इस चंगू-मंगू गैंग को कहना चाहूंगी क्या जली तुम्हारी जली.' वहीं अगले पोस्ट में कंगना ने लिखा- आखिर कैसे सभी अखबारों में हर जगह एक ही हेडलाइन है। इसे बल्क मास मेल कहते हैं. डियर चंगू मंगू, अगर आपको ये बहुत दर्द कर रहा है तो आपके लिए प्रार्थना करती हूं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
Leave a comment