गदर 2 के इन सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म को मिला यूए सार्टिफेकेट

गदर 2 के इन सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म को मिला यूए सार्टिफेकेट

Gadar 2: गदर 2...सन्नी पाजी की अपकमिंग फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुई है। फैंस की ओर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन फिल्म को जब सेंसर बोर्ड को देखा गया तो उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव के साथ यूए सर्टिफिकेट दिया। हालांकि इसके लिए फिल्म के कुछ सीन मे बदलाव किया गया है।

गदर 2 को मिला यूए सर्टिफिकेट

दरअसल सन्नी देओल की अपकमिंग फिल्म  1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर के इर्दगिर्द घूमती है और इसका तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) पर क्या असर पड़ता है, यह दिखाया गया है। बहरहाल, 'गदर 2' फिल्म को यूए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) दे दिया गया है, लेकिन कुछ कट्स के साथ। तो चलिए आपको उन बदलाव के बारे में बताते है।

फिल्म के इन सीन्स में किया बदलाव

सीन के बदलाव डॉक्युमेंट्री एविडेंस के साथ हुआ जो सेंसर बोर्ड को दिया गया। इन सारे बदलावों के बाद सीबीएफसी ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया। 'गदर 2' का रनिंग टाइम 170 मिनट है।'गदर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग मंगलवार एक अगस्त से शुरू हुई है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

मेकर्स ने बदले सीन्स

  • फिल्म में एक दंगे वाला सीन था जिसमें लोग 'हर हर महादेव' का जयकारा करते हैं।
  • इस डायलॉग को हटा दिया गया। इसे 'अखंड है...वो संग है' से रिप्लेस किया गया है।
  • फिल्म में एक जगह गाली दी गई है, जिसे हटाकर 'इडियट' शब्द से रिप्लेस किया गया है।
  • इसी तरह 'तिरंगे' की जगह 'झंडे' कर दिया गया है।
  • डिफेंस मिनिस्टर से जुड़े भी कुछ डायलॉग्स हैं, जिसकी जगह रक्षा मंत्री कर दिया गया है।
  • एक गाने से 'बता दे सखी' की जगह 'बता दे पिया कहां बिताई शाम' कर दिया गया है।

Leave a comment