
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने पिछले महीने ही अपने करियर के 30 साल पूरे किए थे। इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म पठान का पोस्टर रिलीज किया था इस के बाद अब मेकर्स ने इस अपकमिंग फिल्म से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फस्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्ट में दीपिका बेहद डेयरिंग नजर आ रही है। मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के फस्ट लुक का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें एक्ट्रेस हाथ में बंदूक लिए निशाना साधती नजर आ रही हैं।
बता दें कि, मेकर्स ने दीपिका के इस पोस्ट को रिलीज करते हुए लिखा है कि रूको, घूरो औऱ फिर शूट करो। आपको मारने के लिए इसे बुलेट की जरूरत नहीं। दीपिका के इस अंदाज ने फैंस के दिलों कि धड़कने बढ़ा दी है। फैंस को अब केवल पठान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के द्वारा डायरेक्ट किया रहा है। इस दमदार फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाली है।
'पठान' से दीपिका पादुकोण के फस्ट लुक को जॉन अब्राहम और शाहरुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है और साथ में उन्होंने लिखा है कि अब बस 6 महीने का इंतजार बाकी है। बता दें कि पठान फिल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज कर दिया जाएगा। 'पठान' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
कहा जा रहा है कि, शाहरुख का 'पठान' में खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है। 'पठान' के लिए शाहरुख ने एक बार फिर तगड़ी बॉडी बनाई है। शाहरुख के फिटनेस ट्रेनर प्रशांत सुभाष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर को 'पठान' की बॉडी बनाने में 2 साल लग गए।
Leave a comment