
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान करीब 4 साल बाद बड़े पर्द पर वापसी करने वाले है। लेकिन आमिर खान के ड्रिम प्रोजेक्ट पर अब खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है,लेकिन रिलीज से पहले ही एक्टर की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर आमिर खान ने 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा'पर चुप्पी तोड़ दी है।
बता दें कि जब एक्टर से सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढ़ा के बारे में पूछा गया तब अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि जब लोग बॉलीवुड और लाल सिंह चडढ़ा का बहिष्कार करने की मांग करते है तो मुझे बहुत दुख होता है। खासकर तब जब लोग मेरी फिल्मों को इस वजब से बॉयकॉट करने की डिमांड कर रहे है क्योंकि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं जो भारत को पसंद नही करते है, लेकिन यह बात बुल्कुल भी सच नहीं है। यह बेहद दुख की बात है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं भारत को पसंद नही करता हूं। इसके अलावा आमिर खान ने कहा कि कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें, मेंरी फिल्म जरूर देखे।
दरअसल,साल 2015 में आमिर खान ने खुद की टिप्पणी के कारण सुर्खियों में आ गए थे। एक्टर ने कहा था कि हमारा देश बहुत सहनशीलहै लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो दुर्भावना फैला रहे है। इतना ही नहीं आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं। नेटिज़न्स इस पुराने बयान की वजह से उन्हें हिंदू विरोधी और भारत विरोधी कह रहे हैं।
Leave a comment