
हनी सिंह...जो पंजाबी इंडस्ट्री के जाना-माना नाम है। हालांकि रैपर बादशाह (Badshah)भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करता है, लेकिन एक दौर में हनी सिंह और बादशाह की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी। दोनों ने साथ मिलकर माफिया मुंडीर नाम से एक बैंड बनाया था। जो काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन साल 2012 में ये बैंड टूट गया। जिसके बाद दोनों की दोस्ती में भी दरार आ गई।
हनी सिंह को लेकर बादशाह का खुलासा
हाल ही में एक पॉडकास्ट में इसके बारे में बात करते हुए बादशाह ने कई राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि ' सालों पहले मेरे और हनी के बीच थोड़ी अनबन हो गई। क्योंकि उस वक्त में नौकरी करता था और डरता भी था। वहीं हनी भी तब मेरी रडार से बाहर था। ऐसे जब मैंने उसे फोन किया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया।
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद हमारे बीच दरार पड़ गई और हम दोबारा कभी साथ नहीं आ पाए, हां अगर साथ होते तो शायद अब चीजें काफी अलग होतीं। मैंने और हनी ने उस वक्त में बहुत सारे ऐसे गाने बनाए थे जो कभी रिलीज़ नहीं हो पाए, क्योंकि तब हनी सेल्फ सेंटर्ड थे और सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देते थे।

Leave a comment