
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक अनुपम खेर की अदाकारी का जादू पूरे सिनेमा जगत में चढ़ा हुआ है। लेकिन पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2 में काम करने के बाद अब उनकी लोकप्रियता बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी बढ़ गई है। ऐसे में अपनी खुशी जताते हुए अनुपम खेर ने एक ऐसी बात कह दी है, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों को खल सकती है।
दरअसल, कार्तिकेय 2 के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही फिल्म ने धमाल मचा दिया है। वहीं अपनी खुशी को जाहिर करते हुए अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा कर लिखा है कि मेरी तो निकल पड़ी... वहीं अब अभिनेता ने एक साक्षत्कार में साउथ फिल्मों की तारीफ करने के चक्कर में बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि साउथ फिल्में कहानियां बताती हैं, जबकि यहां यानी बॉलीवुड फिल्मों में स्टार्स को बेचा जा रहा है। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिकेय 2 के मुख्य अभिनेता निखिल सिद्धार्थ के साथ अनुपम खेर भी मौजूद थे। वही पेपराजी के द्वारा सवाल किया गया कि कैसी फल्में बनानी चाहिए, इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि हमें दर्शकों की नब्ज पकड़ने की जरूरत है। इस ही सवाल पर एक्टर अनुपम खेर कूदते हुए कह पड़े कि आप उपभोक्ताओं के लिए चीजें बनाते है। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब आप उपभोक्ताओं को नीचा दिखाना शुरू कर देते है,कि हम एक बेहतरीन फिल्म बनाकर आप पर एहसान कर रहे हैं। अब आप एक बेहतरीन फिल्म देख रहे हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता न कहा कि महानता एक सामूहिक प्रयास से हासिल होती है,जो मैंने तेलुगू फिल्में करके सीखी है। मैंने अभी-अभी तेलुगू में दो फिल्में की है एक तो तमिल भाषा में वही दूसरी मलयालम भाषा में,लेकिन मैं दोनों के बीच में अंतर नही कर रहा हूं, पर मुझे लगता है कि सिनेमा प्रसांगिक है क्योंकि वो लोग हॉलीवुज की नकल नही कर रहे है। वह कहानियां बता रहे हैं, जबकि यहां हम स्टार्स बेच रहे हैं।' आपको बता दें 'कार्तिकेय 2' साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी में भी धमाकेदार कमाई कर रही है।
Leave a comment