
ENTERTAINMENT:बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अपने फैंस के लिए एक्टर अक्सर पोस्ट साझा करते रहते है। इस बीच एक्टर ने एक वीडियो साझा की है जिसमें वह अपने सिर को दिखाते नजर आ रहे है। साथ ही उनके सिर पर टैटू छपे दिखाई दे रहे है।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की।जिसमें वह अपने सिर को नीचे करते दिखाई दे रहे है।इस वीडियोको एक्टर ने ब्लैकिंग-व्हाइट किया हुआ है। जैसे-जैसे अनुपम खेर अपने सिर को नीचे करते है उनके सिर पर टैटू छपे दिखते है। साथही एक्टर ने कैप्शन भी लिखा है। जिसमें लिखा कि ये टैटू दुनिया के गंजों को समर्पित है।
एक्टर ने कैप्शन में लिखाकि यह पोस्ट दुनिया के गंजों को समर्पित है! बाल रखने वाले लोगों को इस बात पर गर्व होता है कि वे अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं!! लेकिन क्या वह ऐसा कर सकता है?? कदापि नहीं!!

Leave a comment