
नई दिल्ली: कलर्स का बहुचर्चित शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। हर सीजन का फैंस को बेसबरी से इंतजार होता है। सलमान खान के इस लोकप्रिय शो में हर साल अलग-अलग ट्विस्ट देखने को मिलता है,जिस से यह शो और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है। इस बीच सलमान खान ने शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है।
बता दे कि,सलमान खान ने इस शो के लिए प्रोमो की शूटिंग शुरू कर दी है,जिसकी झलक भी सामने आ चुकी है। दरअसल सलमान खान इन दिनों कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोना के प्रमोशन में जुटे हुए है। हालांकि, इस बीच सलमान ने बिग बॉस सीजन 16 के प्रोमो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अब प्रोमों के दौरान की गई शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस शो के प्रोमो को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इसका प्रोमो अगस्त में शूट किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पूरा बिग बॉस का घर अंडरवाटर थीम में बना हुआ है। घर में मौजूद स्काई ब्लू कलर की दीवारों पर वाटर एनिमल की फोटो लगी हुई है। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो पूरे घर को समुंद्र के अंदर ही बना दिया हो। वहीं सलमान खान भी इस बार बिग बॉग की वजह से खुब चर्चा में बने हुए है। कहा जा रहा है कि इस बार सलमान खान तगड़ी फीस लेने वाले है।
Leave a comment